संक्षिप्त परिचय :
- डी. एन. वर्मा
संचालक - यूनिवर्सल इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कम्प्यूटर एप्लीकेशन, कोठी - बाराबंकी
पता : कोठी - बाराबंकी, पिन - 225119 ( उत्तर प्रदेश )
इमेल : contact.uica@gmail.com
संपर्क सूत्र : 05244 274274, 7706949091, 9369259091
व्यक्तिगत परिचय :
संचालक - यूनिवर्सल इन्स्टीट्यूट ऑफ़ कम्प्यूटर एप्लीकेशन, कोठी - बाराबंकी
पता : कोठी - बाराबंकी, पिन - 225119 ( उत्तर प्रदेश )
इमेल : contact.uica@gmail.com
संपर्क सूत्र : 05244 274274, 7706949091, 9369259091
व्यक्तिगत परिचय :
आज के समय में सामाजिक और वैज्ञानिक के हर एक क्षेत्र में कम्प्यूटर डिजिटल शिक्षा का सर्वाधिक महत्त्व है और कम्प्यूटर डिजिटल शिक्षा के क्षेत्र में डी. एन. वर्मा को कौन नहीं जानता है? प्रखर एवं उत्कृष्ट व्यक्तित्व के धनी डी. एन. वर्मा ने क्षेत्र में कम्प्यूटर डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यूनिवर्सल इंस्टीट्यूट ऑफ़ कम्प्यूटर एप्लीकेशन, कोठी – बाराबंकी नामक संस्था की स्थापना की ! जिसने क्षेत्र के विद्यार्थियों को कम्प्यूटर शिक्षा देने के साथ – साथ युवाओं के लिए व्यवसायिक कम्प्यूटर शिक्षा देने की पहल की है ! आज हजारों विद्यार्थियों ने संस्था से बेहतर कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त की है और सैकड़ो युवाओं ने व्यवसायिक कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त करके क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा दिया है ! संस्था के शिक्षक एवं प्रशिक्षिकों के स्पष्ट मार्गदर्शन में शिक्षित एवं प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने जहाँ अपने उज्जवल भविष्य के लिए नए नए आयाम सोंच रखे हैं वहीँ पर युवाओं ने भी आत्मनिर्भर होकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत बनाने पर बल दिया है ! प्रबंधक डी. एन. वर्मा के कुशल नेतृत्व में संस्था ने अत्याधुनिक तकनीकों के साथ दिन – प्रतिदिन परिवर्तन करके जो मिशाल पेश की है वह क्षेत्र के बेरोजगार युवकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है और संस्था इन विशेषताओं को और अधिक व्यापक रूप देने के लिए निरंतर प्रयासरत है !
डी. एन. वर्मा का जन्म 05 जनवरी 1983 को उत्तर प्रदेश के ज़िला बाराबंकी की ग्राम पंचायत नसीरपुर के एक छोटे से गाँव पुरे खुशली में हुआ था ! डी. एन. वर्मा का पूरा नाम धर्मानन्द वर्मा है जो कि हिन्दू धर्म की पिछड़ी जाति (उपजाति कुर्मी) के सदस्य हैं ! इनकी माता स्व. मालती देवी वर्मा एवं पिता राम भजन वर्मा हैं जो की एक सामान्य परिवार के कृषक हैं ! डी. एन. वर्मा को बचपन से ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को आंतरिक रूप से जानने एवं उनके रिपेयर करने का बहुत शौक था ! उस समय के इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे रेडियो, टेलीविजन, टॉर्च, बल्ब आदि के कार्य करने के तरीकों को समझना एवं उनमें अनेक तरह के प्रैक्टिकल करना उनकी आदतों में शामिल था !
अपनी प्रारंभिक पढ़ाई अपनी ग्रामसभा के ही विद्यालय प्राथमिक पाठशाला, नसीरपुर से प्राप्त करने के बाद जूनियर हाईस्कूल एवं हाईस्कूल की पढ़ाई क्षेत्रीय विद्यालय बाल विकास विद्या मंदिर, कोठी – बाराबंकी से तथा एन.आई.ओ.एस. से इन्टर मीडिएट एवं आई.जी.एन.ओ.यू. से बी.सी.ए. की शिक्षा प्राप्त की ! इसके साथ ही राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के द्वारा बेहतर डिजिटल कम्प्यूटर शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्राप्त किया !
सन 2005 में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की बिक्री एवं मरम्मत करने का व्यवसाय किया ! लगातार 5 वर्षों तक कार्य करने के बाद सन 2010 में समय की मांग के अनुसार व्यवसाय को परिवर्तित करके मोबाइल हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर का कार्य किया ! ( शेष आगे ......)